Tue. Dec 16th, 2025

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी पुनर्निर्माण कार्य जल्द करें

पौड़ी। गढ़वाल मण्डल आयुक्त  विनय शंकर पांडेय ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी गढ़वाल में आपदा से हुई क्षति और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक के दौरान आयुक्त गढ़वाल को जिले में आपदा से हुई क्षति, राहत वितरण की स्थिति तथा पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग ₹3 करोड़ 62 लाख की राहत राशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है।आयुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि जनपद गढ़वाल में आपदा राहत संबंधी कार्यों को तत्काल पूर्ण किया गया। साथ ही उन्होंने स्थायी कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि गढ़वाल जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए शासन से अतिरिक्त धनराशि भी शीघ्र प्राप्त होगी।बैठक में आयुक्त ने आगामी राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि निबंध, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड से प्रतिभागी राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हों। आयुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि 09 नवंबर को अपने घरों में शाम को 5-5 दीये जलाकर राज्य स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार 01 से 11 नवंबर तक प्रदेश भर में विविध सांस्कृतिक एवं जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री राजीव स्वरूप ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सभी थानों में “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *