डीएम ने किया तहसील का निरीक्षण
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को तहसील बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम न्यायालय, पूर्ति कार्यालय, अभिलेखागार कक्ष एवं जिला पुस्तकालय सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। पूर्ति कार्यालय में राशन वितरण की स्थिति जानी और निर्देश दिए कि विलोपन रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत कर पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा में पारदर्शिता और कार्य में गति प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पुस्तकालय को सुदृढ़ किया जाएगा तथा विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने की योजना पर कार्य होगा।
