Tue. Dec 16th, 2025

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐतिहासिक कटारमल सूर्य मंदिर परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चे, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा, जिनमें नुक्कड़ नाटक , सेल्फी पॉइंट आदि बनाने के कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे।जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक पर्यटन गतिविधियों जैसे ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग आदि का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं में रोमांच और प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं के प्रति उत्साह का संचार हो सके। कार्यक्रमों की श्रृंखला में मल्ला महल, अल्मोड़ा में एक आकर्षक लाइट एंड साउंड शो तथा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार राज्य की लोक संस्कृति, लोकनृत्य और लोकगीतों की झलक प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *