ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश
देहरादून। आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में हल्की शीतलहर शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गूंजी, कुटी, नाभीढांग, ज्योलिंगकांग समेत मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश हुई।
