हरिद्वार बना यूपीएल चैंपियन
देहरादून। पुरूष यूपीएल सीजन-2 के फाइनल में हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर चैंपियन बना। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को पुरूष यूपीएल का फाइनल मैच नैनीताल टाइगर्स और हरिद्वार एल्मास के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर हरिद्वार एल्मास ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल टाइगर्स को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव प्रताप सिंह 15 रन के स्कोर पर लगा। ध्रुव प्रताप सिंह ने 12 रन बनाए। आरव महाजन 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद राहुल राज और भूपेन लालवानी ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढाया। राहुल राज 29 और भूपेन लालवानी ने 35 रन बनाए। इसके बाद शास्वत डंगवाल ने नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 148 रन का स्कोर बनाया। हरिद्वार एल्मास की ओर से प्रशांत भाटी ने 2, सुमित जुयाल व हरजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास ने शुरूआत में अपना पहला विकेट गंवा दिया। पहले ओवर की दूसरी गेंद में हिमांशु सोनी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर को संभाले हुए कप्तान कुनाल चंदेल गेंदबाजों के शिकार में फंस गए और 33 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरा विकेट प्रियांशु खंडूरी 6 रन पर गिरा। नीरज राठौर औार सौरभ चैहान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकित 78 रनों के स्कोर पर नीरज राठौर कैच दे बैठे। नीरज राठौर ने 17 रन, सौरभ चैहान ने 25, विशाल डंगवाल ने 23 रन बनाए। उजैर मलिक ने नाबाद 22 और सिद्वार्थ गुप्ता ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को चार गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। नैनीताल के लिए विशाल कुमार सैनी ने 2, अनमोल शाह, सत्यम बालियान, ध्रुव प्रताप सिंह व दीक्षाशु नेगी ने एक-एक विकेट लिया। यूपीएल के समापन पर मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
