Thu. Jan 22nd, 2026

नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

logo

बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के तत्वावधान में आज नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नुमाइश खेत मैदान से डिग्री कॉलेज होते हुए इडोर स्टेडियम तक निकाली गई। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करना और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना रहा। रैली में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के शिकार लोगों को कानूनी सहायता, नशे के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान और नशामुक्त समाज के महत्व पर जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने रैली के दौरान कहा कि नशे से समूल नाश तभी संभव है जब हर नागरिक इसके खिलाफ सजग और सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने युवाओं और बच्चों को विशेष रूप से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में हम सबको मिलकर कदम बढ़ाना होगा। आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करना सबसे जरूरी है, क्योंकि वही आने वाले समाज की नींव है। रैली में शामिल एनसीसी कैडेट ने बताया कि हमने युवाओं से नशा मुक्त अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। हम युवा ही नशे की चपेट में सबसे जल्दी आते हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि खुद को नशे से बचाकर अपने दोस्तों और समाज को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से हम नशे से प्रभावित लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे नशे को छोड़कर स्वस्थ और सफल जीवन की ओर आगे बढ़ें।छात्राओं ने भी रैली में भाग लेकर नशा मुक्त समाज की नींव रखने का संकल्प लिया। नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, पूरे परिवार को बर्बाद करता है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि समाज को नशे से मुक्त बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *