“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत प्रदेशभर में 21 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की ओर से चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत अब तक प्रदेशभर में 21 हजार 268 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों में लगभग तेरह लाख पचास हजार लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
इनमें हाई बीपी, डायबिटीज, कैंसर, टीबी सहित अन्य रोगों की जांच और परामर्श शामिल हैं। इस दौरान 87 हजार 954 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, 11 हजार 786 आयुष्मान कार्ड बने, और 67 हजार 807 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है और इस अभियान को जनता का व्यापक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर नारी स्वस्थ हो और हर परिवार सशक्त बने, इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह अभियान गंभीर बीमारियों की जांच और रोकथाम के लिए मील का पत्थर है, विशेषकर महिला और बाल स्वास्थ्य को इसका केंद्रबिंदु बनाया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विभागीय टीमें लगातार सक्रिय रहकर जनता को मुफ्त जांच, परामर्श और उपचार उपलब्ध करा रही हैं।
