Thu. Jan 22nd, 2026

शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन करें : डीएम

अल्मोड़ा। आज जिलाधिकारी  आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं शस्त्र लाइसेंसों के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में स्वीकृत शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए जिससे हथियारों एवं गोली-बारूद की तस्करी पर पूर्णतयः अंकुश लगाया जा सके । उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नए लाइसेंसों की अनुशंसा केवल गहन जांच-पड़ताल के बाद ही की जाए । केवल उन्हीं व्यक्तियों के लाइसेंस आवेदनों को अग्रेषित किया जाए जिनके जीवन को वास्तविक खतरा हो और आत्मरक्षा हेतु शस्त्र अत्यंत आवश्यक हो। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद में संचालित गन हाउसों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा उनमें सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा ।
साथ ही साथ उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि हथियार एवं गोला बारूद की खरीद बिक्री के संबंध में औचक निरीक्षण और सत्यापन की कार्यवाही समय समय पर सुनिश्चित करें । बैठक में वर्चुअल माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पींचा, जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात जी, एसडीएम श्री सुनील कुमार, रिंकू बिष्ट जी एवं सीमा विश्वकर्मा जी जुड़े। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री जी.डी. जोशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *