स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
पौड़ी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 21 सितंबर (रविवार) को होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के कुल 17 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सम्पन्न होगी। इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व निरीक्षण करेंगे और परीक्षा के दिन समय पर प्रश्नपत्रों को सुरक्षित ढंग से केंद्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा डबल लॉक प्रणाली से की जाएगी और कोषागार से ले जाते समय पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, स्वास्थ्य, सुरक्षा और परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुचारु ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य निषिद्ध सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी तथा जैमर व्यवस्था व्यवस्थित रूप से संचालित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगायी जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु होटलों और ढाबों की लगातार चेकिंग की जाय। उन्होंने बल दिया कि सभी पुलिसकर्मी समयबद्धता और सतर्कता का विशेष ध्यान रखें तथा परीक्षा अवधि तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढ़िलाई न हो।आयोग के प्रतिनिधि अमरीश रावत ने कहा कि जिन नए केंद्रों को इस बार परीक्षा हेतु निर्धारित किया गया है, वहाँ विशेष सतर्कता और सावधानी बरती जाएगी। इस परीक्षा में जनपद पौड़ी के 17 केंद्रों पर कुल 5430 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें पौड़ी के पाँच केंद्रों पर 1392, श्रीनगर के छह केंद्रों पर 1944 और कोटद्वार के छह केंद्रों पर 2094 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपील की कि परीक्षा के दौरान समुचित समन्वय एवं गंभीरता बनाए रखें, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।
