Thu. Jan 22nd, 2026

रविवार और अवकाश के दिनों में भी मिलेगी स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा

logo

पिथौरागढ़। जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अब प्रधान डाकघर पिथौरागढ़ में रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पिथौरागढ़ प्रधान डाकघर में यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। डाक विभाग का उद्देश्य है कि पर्वतीय जनपदों की भौगोलिक परिस्थितियों एवं आम जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए स्पीड पोस्ट और पार्सल जैसी महत्त्वपूर्ण सेवाएँ लोगों को किसी भी दिन निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सकें। डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने बताया कि अब लोगों को अपनी जरूरी डाक सामग्री या पार्सल भेजने के लिए कार्यदिवसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। त्योहारों, छुट्टियों या अवकाश के दिनों में भी नागरिक इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *