चन्द्र ग्रहण के चलते 9 घंटे बंद रहेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट
चमोली। 7 सितंबर को चन्द्रग्रहण होने के चलते बद्रीनाथ धाम के कपाट 9 घंटे बंद रहेंगे,धर्मधिकारी राधा बल्लभ ने बताया की 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण का अवसर है और रात्रि 9: 56 मिनट पर ग्रहण प्रारंभ हो जाएगा और इसके लिए सूतक बहुत 9 घंटे पूर्व 12:56 पर प्रारंभ हो जाएगा और उसके लिए भगवान को भोग लगने के बाद और सारी प्रक्रिया करते हुए कपाट बंद हो जाएंगे और उसके पश्चात तथा समय भगवान का अभिषेक पूजन प्रारंभ होगा
