Thu. Jan 22nd, 2026

नव नियुक्त डाक्टरों को विभिन्न जिलों में दी तैनाती

logo

देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 220 नवनियुक्त डाक्टरों को तैनाती दे दी गई है। इनमें गढ़वाल मंडल में 137 और कुमाऊं मंडल में 83 चिकित्सकों को भेजा गया है। इन सभी चिकित्सकों को विशेष रूप से प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों की चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया गया है, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी के रिक्त पदों का अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था। विभागीय मंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने में अहम भूमिका निभायेंगे। स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त 220 चिकित्सकों को प्रथम तैनाती के तहत गढ़वाल मंडल में 137 जबकि कुमाऊं मंडल में 83 चिकित्सक भेजे गये हैं। जिसमें पौड़ी जिले में 30, उत्तरकाशी 25, टिहरी 23, चमोली 21, अल्मोड़ा 20, रूद्रप्रयाग 19, पिथौरागढ़ 18, नैनीताल 16, बागेश्वर 13, हरिद्वार व चम्पावत 10-10, देहरादून 9 और ऊधमसिंहनगर में 6 चिकित्सकों को तैनाती दे दी गई है। इन सभी नवनियुक्त चिकित्सकों को प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों की चिकित्सा इकाईयों में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *