दो अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
देहरादून। हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग ने अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया है और पांच मशीनें जब्त कर 9 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित समिति ने जिले के नैदानिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मानक अनुसार संचालित न होने पर इन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया। इसके अलावा तीन केंद्रों में मौके पर चिकित्सक न मिलने और मशीन चालू हालत में पाए जाने पर जुर्माना और नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण में 19 संस्थानों पर नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई, जिन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
