Thu. Jan 22nd, 2026

गंगा का बढ़ा जलस्तर

logo

देहरादून। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को सजग कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की सलाह दी जा रही है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार त्रिवेणी घाट में गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि यमुना और टोंस नदी खतरे के निशान से नीच है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा प्रत्येक तहसील और विकासखंडों में मौजूदा हालात की पल-पल जानकारी ले रहे हैं। सभी तहसील एवं ब्लाक में अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है। भारी बारिश के चलते त्यूनी चकराता रोटा खड्ड मोटर मार्ग किलोमीटर 44 व 45 में बंद हो गया था, जिसे खोलने का काम जारी है। जिले के सभी राज्य मार्ग और जिला मार्ग सुचारू बने हुए है, लेकिन 30 ग्रामीण मार्ग बारिश के कारण अवरुद्ध है, जिन्हें सुचारू करने के लिए पीएमजीएवाई और लोनिवि के कार्रवाई जारी है। सभी तहसीलों में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *