Thu. Jan 22nd, 2026

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी

देहरादून। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल सहित सभी विभागीय अधिकारी बेस कैंप बैसानी से लगातार राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है और कार्यों पर सतत नियंत्रण रखा जा रहा है। विधायक सुरेश गढ़िया स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं तथा प्रभावित परिवारों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से पौसारी सहित प्रभावित गांवों में आवश्यक सेवाएं समयबद्ध ढंग से बहाल की गई हैं। सोमवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क यातायात, जल संस्थान द्वारा पेयजल और मंगलवार को यूपीसीएल द्वारा विद्युत आपूर्ति पुनः शुरू कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक दल और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कनलगड घाटी में क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन का लक्ष्य है कि शीघ्र आवागमन सुचारू कर प्रभावित परिवारों तक राहत और सहयोग पहुँचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *