Thu. Jan 22nd, 2026

टिहरी में बारिश और बादल फटने से तबाही

logo

देहरादून। टिहरी जनपद में बारिश का कहर लगातार जारी है। देर रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने इलाके में भारी तबाही मचाई है। बूढ़ा केदार क्षेत्र से भारी नुकसान की खबर है, जहाँ एक शौचालय और घर का आंगन आपदा की भेंट चढ़ गया। सिंचाई विभाग द्वारा पिछले वर्ष की आपदा के बाद बनाई गई सुरक्षा दीवार भी मलबे और तेज बारिश की चपेट में आकर बह गई। लगातार हो रही बारिश के कारण बालगंगा, धर्मगंगा और भिलंगना नदियाँ उफान पर हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बालगंगा तहसील के गेंवाली बूढ़ाकेदार में देर रात्रि 3 बजे के लगभग बादल फटने की सूचना से हड़कंप मच गया। कोट निवासी भरत सिंह पंवार ने जानकारी दी कि देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मलवे की चपेट में कई छानियाँ और मंदिर दब गए हैं, साथ ही कई मवेशियों के बहने की आशंका जताई जा रही है। आलू के कई खेत भी मलवे में पूरी तरह से दब गए हैं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन नदियों के बढ़ते जलस्तर और लगातार गिरते बोल्डरों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। घनसाली के उप जिलाधिकारी संजीव कुमार आपदा ग्रस्त नैलचामी क्षेत्र में मौजूद हैं। रात्रि से लगातार बारिश के बाद घनसाली क्षेत्र में जनजीवन अस्तित्व हो गया है बाल गंगा तहसील के गेंवाली गांव में बादल फटने के बाद कई पशुओं की बहने की खबर है जबकि पांच परिवार खतरे की जद में आने पर उन्हें अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है आज सुबह बाल गंगा तहसील की राजस्व विभाग की टीम गांव के लोगों की मदद के लिए निकली, लेकिन जगह-जगह रास्ता बंद होने के कारण यह टीम समाचार लिखे जाने तक गांव तक नहीं पहुंच पाई बूढ़ा केदार क्षेत्र में पहुंचे घनसाली के उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जाखाना और गेंवाली के बीच रोड चार से पांच जगह वास आउट हो रखी है ।एक जगह पर सड़क 40 मीटर से अधिक टूटी हुई है। जिससे राज्य की टीम गांव समय पर नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम आज शाम तक गांव पहुंच जाएगी ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एक मेडिकल की टीम भी गांव भेजी गई है, उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम में तैनात एक डॉक्टर के पैर फिसलने से कोई चोटिल हुए हैं। लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि भिलंगना विकासखंड के पट्टी नैलचामी के ठेला चकराडा, चामी,ओर सुमार्थ,में भी बारिश से नुकसान हुआ है। शुमार्थ गांव में भूस्खलन से एक भैंस के मिट्टी में दब गई। उधर घनसाली के विधायक शक्तिलाल थाने बताया कि उन्हें गेवाली में बादल फटने की जानकारी मिली है,बचाव एवं राहत कार्य के लिए टीम भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *