Thu. Jan 22nd, 2026

नशा मुक्ति अभियान के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ का किया आयोजन

logo

पौड़ी। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज बिड़ला परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। नगर निगम की मेयर आरती भंडारी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में युवाओं, छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया ने कहा कि खेल और दौड़ जैसी गतिविधियां युवाओं को नशे से दूर रखने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने की अपील की। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *