बारिश के चलते सड़कें बाधित
देहरादून। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जगह, जगह सड़कें बाधित होने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सम्बन्धित विभाग बाधित सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज (बुधवार) भी तेज दौर की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।जबकि मैदानी इलाकों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश हो सकती है।
