आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा
देहरादून। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकासखण्ड पाबौं के झंगरबौ, सन्यूं, मरखोला, पीपली आदि आपदाग्रस्त गांवों में जाकर आपदा से हुये नुकसान का जायजा लिया एंव प्रभावित परिवारों व ग्रामीणों से मिलकर उनका दुःख साझा किया।साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी “हिट्टी”, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहितसिंह, शोसियल मीडिया प्रभारी विमल कोली सहित ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से बात कर आपदा प्रभावितों को हुए नुकसान का आकलन कर अविलंब यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा हैं। घुड़दौड़स्यूं पट्टी के इन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी एवम गांव के रास्तों के साथ साथ ग्रामीणों के मकान और खेती को भारी नुकसान हुआ हैं। विकासखंड मुख्यालय पाबौं से विकासखंड के चौबट्टाखाल क्षेत्र के कई गांवों का सम्पर्क टूट चुका हैं। 10 से 15 किलोमीटर की दूरी अब 100 से 120 किलोमीटर तय कर विकासखंड मुख्यालय पहुंचा जारहा है। पीपली ग्रामसभा में कई घर खतरे की जद में हैं। पानी की मरम्मत और रास्तों को ग्रामीण स्वयं श्रमदान से ठीक कर रहे हैं।
