20 से एशियन ओपन प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में 20 से 23 अगस्त तक एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। आई.एस.ए.आई अध्यक्ष अमिताभ शर्मा के ने बताया कि भारत पहली बार शीतकालीन खेलों की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेज़बानी करने जा रहा है। श्री शर्मा ने बतसाया कि इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में भारत सहित 11 से अधिक एशियाई देश- चीन, जापान, हांगकांग, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीनी ताइपे, वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस भाग लेंगे।
