Wed. Jan 21st, 2026

स्वतंत्रता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ में बच्चों ने दिखाया दमखम

logo

पौड़ी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिएशन, पौड़ी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बंगारी व खेल अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया।क्रॉस कंट्री दौड़ में अण्डर-14 बालक वर्ग में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कार्तिक द्वितीय, सुमित तृतीय और समृद्ध चतुर्थ स्थान पर रहे। इसी वर्ग की बालिका श्रेणी में नेहा पोखरियाल ने पहला स्थान प्राप्त किया, अदिति चौहान ने द्वितीय, सान्वी तृतीय और कु. लवली चतुर्थ स्थान पर रहीं।अण्डर-17 बालक वर्ग में आयुष ने बाज़ी मारी, वहीं आरिफ अली द्वितीय, गगन पाण्डे तृतीय और सौरव रावत चतुर्थ रहे। इसी आयु वर्ग के बालिका वर्ग में विधि पाल ने प्रथम, अनुशा बिष्ट ने द्वितीय, नन्दनी ने तृतीय और अनुष्का ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग में बालकों के बीच आदर्श यादव ने प्रथम, मोहित सैनी ने द्वितीय, साहिल तिवारी ने तृतीय और अतुल कुमार ने चौथा स्थान पाया। जबकि ओपन बालिका वर्ग में निधि नेगी ने पहला स्थान प्राप्त किया, आरती ने द्वितीय, साधना बिष्ट ने तृतीय और काजल ने चौथा स्थान प्राप्त किया।पुरस्कार वितरण समारोह में जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया सहित अनेक अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *