जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
देहरादून। बागेश्वर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से सरयू और गोमती नदियां उफान पर हैं। बारिश से दर्जनो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, कई स्थानों पर पेयजल और विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन लगातार लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील कर रहा है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। बारिश से हो रहे भूस्खलन से जिले में 16 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। कपकोट क्षेत्र के कर्मी, भानी, बधियाकोट, सौंग, खलीधार और पिंडारी ग्लेशियर मार्गों सहित कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह बाधित हैं। पेयजल योजनाएं और विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। बारिश के दौरान कपकोट तहसील क्षेत्र के चुचेर गांव के राम सिंह और बैसानी के धरम राम के आवासीय मकान के आंगन क्षतिग्रस्त हो गए। गरुड़ तहसील के जाख निवासी उमेद सिंह, कालारौबैगांव निवासी सुंदर सिंह और सेलाखोला निवासी बचे सिंह के आवासीय घरों की सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
वहीं लगातार हो रही बारिश से नगर के मंडलसेरा वार्ड में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। कुंती गधेरा की सफाई और जल निकासी की समस्या यहां के लोगों की बड़ी चिंता बनी हुई है। इस समस्या से परेशान लोगों का कहना है कि, गंदा पानी घरों तक घुस चुका है, और लोग कीचड़ व बदबू भरे माहौल में रहने को मजबूर हैं। नगर पालिका के साथ ही प्रशासन से हर साल शिकायत करते हैं, कोई सुनवाई नहीं होती। बारिश के उफनाई सरयू नदी से नुमाईशखेत—विकास भवन मोटर मार्ग भी ध्वस्थ हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी तट की दीवार ढहने से उनके घरों को भी खतरा हो गया है।
