Wed. Jan 21st, 2026

अतिवृष्टि के कारण हुए जान-माल के नुकसान का लिया जायजा

logo

देहरादून। लोक सभा क्षेत्र गढ़वाल सहित पूरे उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है। अपने लोक सभा क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों से बात कर मैंने अतिवृष्टि की विस्तृत जानकारी ली है और मैं लगातार उनके संपर्क में हूं।पौड़ी जनपद के पाबौं और थलीसैंण ब्लॉक में बादल फटने से कुछ लोगों के हताहत होने के साथ कई घर, सड़क और पुल को भी भारी क्षति पहुंचने की दुखदायी खबर है। पौड़ी जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता से जुटी हुई है। चमोली जिले के तपोवन से आगे सलधार में भी अत्यधिक बारिश के कारण हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे को वापस आने-जाने के लिए बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी तरह लगभग हर जिले में अतिवृष्टि के कारण हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है तथा वहां युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मैंने सभी जिलाधिकारियों को प्रभावित सभी लोगों को हर सम्भव मदद पहुंचाने के साथ–साथ क्षतिग्रस्त हुए सभी मार्गों को शीघ्र-अतिशीघ्र आवागमन लायक बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिस भी स्थान पर अतिवृष्टि से घटना होने की संभावना है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के भी दिशानिर्देश दिए हैं। मैने प्रशासन से स्पष्ट कहा है कि संकट की इस घड़ी में जनता को हरसंभव मदद जितना जल्दी हो, पहुंचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *