Wed. Jan 21st, 2026

अल्मोड़ा में खुला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

logo

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खुल गया है। 30 बेड वाले इस नशा मुक्ति केंद्र को आज से ट्रायल बेस पर शुरू कर दिया गया है। यह नशा मुक्ति केंद्र जनपद का पहला केंद्र है जो राज्य मेंटल हेल्थ के मानकों को पूरा करता है। इस नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में सभी मानकों का पालन किया गया है। यहां 24×7 काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट तथा अन्य स्टाफ तैनात रहेंगे। ट्रायल के शुभारंभ पर पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा तथा केंद्र के संचालन के लिए संचालक संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह नशा मुक्ति केंद्र मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री धामी के मार्गदर्शन में इस नशा मुक्ति केंद्र के खुलने से अल्मोड़ा समेत कुमाऊं के अन्य जिलों के लोगों को भी लाभ होगा।इसके संचालन के लिए जिलाधिकारी ने जिला खनन न्यास फाउंडेशन निधि से 10 लाख रुपए जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *