Wed. Jan 21st, 2026

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल

logo

देहरादून। प्रदेश के 12 जिलों में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल राज्य के 89 विकासखंड़ मुख्यालयों में होगी। मतगणना को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियों ो अंतिम रूप दे दिया है। राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 15 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है जबकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन की घोषणा जिला मुख्यालय से जबकी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन की घोषणा ब्लाक मुख्यालयों से की जाएगी। उधर अल्मोड़ा में मतगणना के लिए 785 कार्मिकों को 157 मतगणना पार्टियों में विभाजित करते हुए 122 मतगणना टेबलों और 35 रिजर्व टेबलों के लिए ड्यूटी आवंटित की गई है। टिहरी जिले की जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जिले में मतगणना 122 टेबलों पर होगी। उन्होंने बताया कि भिलंगना ब्लॉक में मतगणना के लिए सर्वाधिक 16 और कीर्तिनगर ब्लॉक में सबसे कम आठ टेबल पर की जाएगी। उधर पिथौरागढ़ में पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिले के हर विकासखंड में 14 टेबल लगेंगी और प्रत्येक टेबल पर पांच कर्मी तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *