बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देहरादून। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल रात से ही रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर जारी रहेगा। विभाग ने आज राजधानी देहरादून सहित पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त, राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश के मद्देनज़र आम लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इस बीच, बारिश की चेतावनी के चलते अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में निम्न से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
