पंचायत चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हुआ संपन्न
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण में 70 फीसद मतदान हुआ। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में हुए मतदान में लगभग सत्तर प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पैंसठ दशमलव पांच प्रतिशत पुरुष और चौहत्तर दशमलव पांच प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन और पुलिस द्वारा चुनाव संपन्न कराने में दिए गए सहयोग की सराहना की।
गौरतलब है कि राज्य के 12 जिलों के नवासी विकासखंडों में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए गए। मतगणना 31 जुलाई को होगी।
