मोबाइल टावर पार्ट्स चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार
बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस ने मोबाइल टावर से हार्डवेयर पार्ट्स चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की य वारदात बीती 4 जून को ग्राम खोली स्थित एयरटेल मोबाइल टावर में सामने आई थी, जहां से तीन बीटीएस हार्डवेयर यूनिट और करीब 110 मीटर पावर केबल चोरी हो गई थी। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के के निर्देशन में और सीओ अजय शाह के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने लगातार दबिश देकर 4 चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सिंह, संदीप राघव, और राजकुमार उर्फ राजू, तीनों मुरादाबाद के निवासी और एक मोबाइल टावर सर्विस कंपनी में कर्मचारी हैं। इन्होंने चोरी किया हुआ सामान मुरादाबाद के कबाड़ी शमशेर रज़ा को बेच दिया था। पुलिस ने चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 1000 रुपये की नगद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।
