Tue. Dec 16th, 2025

बागेश्वर में रन फॉर योगा कार्यक्रम का किया आयोजन

logo

बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
रन फॉर योगा का आयोजन योग विभाग और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने तहसील परिसर से बागेश्वर स्टेडियम तक दौड़ लगाई। दौड़ के माध्यम से युवाओं ने योग और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक कर संदेश दिया कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनाना आवश्यक है। दौड़ के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में योग विभाग, खेल विभाग के अधिकारी, अध्यापकगण, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर खुद को स्वस्थ और तनावमुक्त रखें। कार्यक्रम सफल आयोजन और युवाओं की भागीदारी ने यह साबित किया कि बागेश्वर के युवा न केवल अपनी शिक्षा में आगे हैं बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
बाइट 1 : आशीष भटगाई, जिलाधिकारी बागेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *