सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी
देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यमुनोत्री धाम के आसपास की चोटियों पर इस साल की पहली बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ा है। इस कारण पारा गिरा है।
