विकास धूलिया का निधन
देहरादून। दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख और उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया (55) का रविवार रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी,पुत्र-पुत्री व वृद्ध मां को छोड़ गए। धूलिया का हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। मूलतः कोटद्वार निवासी विकास धूलिया बीते तीन दशक से दैनिक जागरण से जुड़े थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष रितू भूषण खंडूड़ी, समेत अनेक गण्यमान्य लोग उनके देहरखास स्थित आवास पर पहुंचे और धूलिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों ढांढ़स बंधाया। धूलिया के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार वहन करेगी। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इस मौके पर बड़ी संख्या मे पत्रकार मौजूद थे।
