गुलदार ने वृद्ध महिला पर किया हमला
हल्द्वानी। नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में भुजियाघाट गांव मे घात लगाकर बैठे गुलदार ने वृद्ध महिला पर हमला कर मार डाला। घटना के बाद गाँव मे दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मोरा गांव निवासी पुष्पा देवी रात लगभग 10 बजे के करीब घर से बाहर निकली थी। इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दियाऔर महिला को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भागने लगा। इसी दौरान महिला की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और शोर मचाया। शोरगुल सुनकर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीण एसटीएच ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वन रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई हैऔर गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है।
