कार चालक ने खोया नियंत्रण, खाई में गिरी कार
देहरादून। टिहरी जनपद के कीर्तिनगर विकासखंड अंतर्गत बढ़ियारगढ़ क्षेत्र में हुई एक वाहन दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कल देर शाम को कार सवार चार लोग बढ़ियारगढ़ से अपने गांव मालगड्डी जा रहे थे, इसी दौरान मोड़ पर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर तहसील प्रशासन कीर्तिनगर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों शवों को खाई से निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है। मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान 70 वर्षीय दर्शन सिंह असवाल पुत्र हरि सिंह, 70 वर्षीय धर्म सिंह असवाल पुत्र पीतांबर सिंह, 65 वर्षीय कर्ण सिंह पंवार पुत्र राम सिंह और 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह पंवार पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी मालगड्डी गांव के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी थे।
