केदारनाथ यात्रा में तैनात एक-एक पीआरडी जवान का 20 लाख रुपये का बीमा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में तैनात पीआरडी जवानों का 20-20 लाख रुपये का बीमा किया गया है। साथ ही उनके लिए भोजन, स्वास्थ्य और गर्म कपड़ों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यही नहीं, पुलिस और प्रशासन द्वार एक-एक जवान से संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी जा रही है।
बीते दो मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक पीआरडी जवान जगह-जगह तैनात किये हैं। इन जवानों के द्वारा यातायात व्यवस्था के साथ ही यात्रियों की देखरेख, घोड़ा-खच्चरों की निगरानी के साथ ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए यह जवान हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस बार प्रशासन और पुलिस द्वारा भी पीआरडी जवानों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। यात्रा में तैनात एक-एक पीआरडी जवान का 20-20 लाख रुपये का बीमा किया गया है। साथ ही जवानों के पौष्टिक भोजन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और गर्म कपड़े, मोजे-जूते, टोपी, दस्ताने उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे खराब मौसम में भी वह पूरी तरह स्वस्थ्य रह सके। जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि यात्रा मैनेजमेंट में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पीआरडी जवान अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इन जवानों की खुराक का विशेष ध्यान रखते हुए, हर 15 दिनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भेजी गई मांग के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यात्रा के सभी सेक्टर में तैनात सभी जवानों का 20-20 लाख रुपए का बीमा किया गया है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू के लिए अच्छे स्ट्रेचर, नाइट विजन के लिए एलईडी एवं फोकस लाइट से लेकर उच्च गुणवत्ता वाली रस्सी, स्टिक एवं फर्स्ट एड किट जवानों को उपलब्ध कराई गई है।
