तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया
अल्मोड़ा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अल्मोड़ा में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रतिभाग किया। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा अल्मोड़ा के प्रसिद्ध सिद्ध नौला से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए यात्रा शहीद पार्क, शिखर तिराहा तक निकाली गई । इस यात्रा में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल राष्ट्रभक्ति में रंगा नजर आया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारतीय सेना का अदम्य साहस व पराक्रम के कारण हमें आतंकवाद के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर की सफलता मिली है, उन्होंने कहा कि आतंकवाद की बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के 100से अधिक आतंकवादियों को मार कर सेना ने भारत का गौरव बढ़ाया है, उन्होंने कहा इसी उपलक्ष्य में आज तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा अल्मोड़ा में निकाली गई है। तिरंगा सम्मान यात्रा में शामिल हुई दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए आपरेशन सिंदूर की सफलता से भारत की महिलाओं का सम्मान और गौरव है, उन्होंने सेना के जवानों का आभार जताया। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को लेकर बी एस एफ से सेवा निवृत कमांडेंट एम एस नेगी ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध अपरेशन सिंदूर हमारा गौरव है, उन्होंने कहा आतंकवाद के विरुद्ध सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए और न ही किसी के दबाव में आना चाहिए।
