Sun. Dec 14th, 2025

लाखों रुपए की धोखाधड़ी

logo

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत शराब के स्टोर में निवेश कराने के नाम पर एक दंपति ने पीड़ित के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है कि रकम निवेश करवाने के बावजूद दंपति ने संयुक्त खाता नहीं खुलवाया और लाखों रुपए का गबन कर दिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ थाना राजपुर में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। रोहित अग्रवाल निवासी पेसिफिक गोल्फ स्टेट सहस्त्रधारा रोड में शिकायत दर्ज कराई है कि अनर्दिता भारद्वाज और पति विक्रांत भारद्वाज एक ही सोसाइटी में रहते हैं, जिसके कारण उनकी आपस में जान पहचान है। दंपति ने पीड़ित से कहा कि उनका गोल्फर्स लिकर स्टेट नाम से शराब का स्टोर है और स्टोर में धनराशि निवेश करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही कई प्रलोभन दिए गए, जिसके कारण पीड़ित निवेश करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पहली बार दंपति को दो लाख दिए। धनराशि देने के बाद पीड़ित के एक परिचित सूचित त्यागी ने बताया कि उसने भी गोल्फर्स लिकर स्टेट में रकम निवेश किया, जिसे दंपति ने गबन कर दिया और इस मामले में उसका दंपति के साथ विवाद चल रहा है। जब यह जानकारी पीड़ित को मिली तो विक्रांत भारद्वाज से पूछा तो उसने दूसरे स्टोर लिकर ब्रॉस में साझेदारी बनाने की बात कही। पीड़ित विक्रांत भारद्वाज के झांसे में आ गया और 20 मई 2024 को लिकर ब्रोस के खाते में 10 लाख,जबकि 21 मई 2024 को पांच लाख रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद 24 मई 2024 उनके बीच पार्टनरशिप डीड बनाई गई और पार्टनरशिप डीड में यह स्पष्ट किया गया था कि फर्म लिकर ब्रोस का खाता किसी बैंक में खोला जाएगा। लेकिन अनार्दिता भारद्वाज ने काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी बैंक में खाता नहीं खुलवाया और अपनी कंपनी सोल प्रोपराइटशिप के नाम पर ही खाता चलाती रही। पार्टनरशिप डीड के बाद दंपति ने तीन लाख रुपए और उसके बाद पांच लाख रुपए लिकर ब्रोस के खाते में ट्रांसफर किए। पीड़ित द्वारा लगातार कहने के बाद फर्म का एक अकाउंट खुलवाया गया, जिसे अनार्दिता भारद्वाज खुद ही संचालित करती थी। उसके बाद पीड़ित को पता चला कि दंपति अपने निजी खर्चे फर्म के खाते से कर रहे थे और निवेश की गई धनराशि को किसी न किसी बहाने से निकालते रहे। 13 जुलाई 2024 को एक प्रस्ताव पास कराया गया की फर्म का खाता संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। लेकिन उसके बाद भी अनार्दिता भारद्वाज बैंक खाते को अकेले चलाती रही और फर्म का सारा पैसा गबन कर लिया गया। थाना राजपुर प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया है कि पीड़ित रोहित अग्रवाल की शिकायत के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *