जिला योजना 2025-26 के लिए 59 करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान
देहरादून। बागेश्वर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए जिला योजना 2025-26 के लिए 59 करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। योजना में लोक निर्माण विभाग को 1364.65 लाख रुपए, जल संस्थान को 4 करोड़ रुपए और पेयजल निगम को 95 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस दौरान अधिकारियों को विकास कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय पर पूरा करनेे के निर्देश दिए। जिला योजना की बैठक में उन्होंने बागेश्वर को मॉडल जिला बनाने का आह्वान करते हुए क्लस्टर आधारित फार्मिंग और स्वरोजगारपरक योजनाओं पर जोर दिया।
