Tue. Dec 16th, 2025

गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

logo

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में नाबालिग की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में गैंगरेप, धर्म परिवर्तन का दबाव और नेपाल भेजने की साजिश जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के स्कूल से वापस न लौटने पर थाना बहादराबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना बहादराबाद प्रभारी नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने त्वरित जांच शुरू की। पुलिस ने संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और 2 मई को पीड़िता को हरिद्वार बस स्टैंड से बरामद कर लिया। साथ ही मुख्य आरोपित तनवीर, पुत्र मोहम्मद अनवर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी तनवीर से दोस्ती हुई थी और उसके बाद आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद तनवीर ने उसे वकील नाजिम पुत्र सलीम अहमद के पास रोशनाबाद ले गया। वकील ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। युवती के अनुसार वकील ने कहा कि धर्म बदलने के बाद दोनों की शादी करवा कर नेपाल भेजा जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को सलेमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकवाया, जहां 2 मई को तनवीर और नाजिम दोनों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पीड़िता नाबालिग थी, इस आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद दोनो आरोपी तनवीर पुत्र अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी व नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी दादुपुर गोविंदपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *