गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग पर पुलिस की मोबाइल बाइक टीम दौड़ती नजर आएगी
उत्तरकाशी। तीन दिन बाद शुरू हो रही चारधाम यात्रा में गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग पर पुलिस की मोबाइल बाइक टीम भी दौड़ती नजर आएगी। शनिवार को डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट व एसपी सरिता डोबाल ने ज्ञानसू पुलिस लाइन में रिबन काटकर मोबाइल वाहनों को यात्रा ड्यूटी के लिए रवाना किया। इनमें से चार-चार मोबाइल बाइक वाहन गंगा व यमुनाघाटी में तैनात किए जाएंगे, जबकि दो वाहन दोनों घाटियों के मध्य भाग राड़ी टाप वाले क्षेत्र में तैनात होंगे। चारधाम यात्रा पर यातायात के दबाव, संवेदनशील व संकरे स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने व किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल मदद के लिए पुलिस ने मोबाइल बाइक टीम तैनात की हैं। इसके लिए जिलाधिकारी के प्रयास से पुलिस को दस नई बाइक प्राप्त हुई हैं। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने कहा कि इन मोबाइल बाइक को गंगोत्री हाईवे पर बेहद संकरे गंगनानी से डबरानी, डबरानी से सुक्की, झाला से हर्षिल, धराली से भैरोघाटी तथा यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से राड़ी टाप, राड़ी टाप से ओरछा बैंड, बड़कोट से दोबाटा, पालीगाड़ से स्यानाचट्टी, स्याना चट्टी से राना चट्टी, राना चट्टी से हनुमान चट्टी तथा हनुमान चट्टी से जानकीचट्टी व खरसाली तक तैनात किया जाएगा। इसमें सवार पुलिस बल लगातार गश्त करता रहेगा।
