Thu. Dec 18th, 2025

बाइक हादसे में जले युवकों की हुई शिनाख्त

logo

हल्द्वानी। कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक बाइक की पेट्राेल टंकी फटने के बाद इस हादसे में दो युवक जिंदा जल गए थे। दोनों के चेहरे इस कदर जल चुके थे कि उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो गया था। आज परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों युवाओं की शिनाख्त हो गई है। थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया कि कालाढूंगी-हल्द्वानी एनएच पर गुलजारपुर बंकी-चकलुवा के पास तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गईं थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक की टंकी फट गई थी और पेट्रोल बाहर निकलते ही आग भड़क उठी थी और दो लोग बाइक समेत जिंदा जल गए थे। जबकि दूसरी बाइक में सवार दंपति 45 वर्षीय नूर अहमद और उनकी पत्नी सैय्यदा निवासी वार्ड-54, गौजाजाली हल्द्वानी गंभीर से घायल हो गए थे। घटना में चपेट में आई तीसरी बाइक सवार दो लोग भी से झुलस गए थे। उन्होंने बताया कि मृतक युवक सुमित धानिक (21) पुत्र महेश चंद निवासी बसुड़ा बागेश्वर पोस्ट ऑफिस स्नोती व सूरज पांडे (21) पुत्र भुवन चंद पांडे ग्राम पचार बागेश्वर के रूप में कई गई हैं। सूरज जेसीबी चालक था और सुमित पढ़ाई करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *