मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत चयन प्रकिया का आयोजन
देहरादून। मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत चम्पावत जिले के गौरल चैड़ मैदान ब्लाॅक स्तरीय चयन प्रकिया का आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन बिष्ट ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर चयनित खिलाड़ी 25 से 27 अप्रैल तक टनकपुर में आयोजित चयन प्रकिया में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 100 बालक व इतनी ही बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें 2 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति और 10 हजार रुपए खेल किट के लिए प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
