लोहाघाट नगर में घरों की छतों पर नहीं होगी नमाज
चंपावत। चंपावत जिले के लोहाघाट में छत पर नमाज अदा करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं कि नगर क्षेत्र में अब घरों की छतों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नगर में दो स्थानों पर लोगों की ओर से अपने घरों की छतों पर नमाज अदा कराई जा रही थी, साथ ही बिना पंजीकरण के मदरसा संचालित हो रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को नियमानुसार मस्जिद में ही नमाज अदा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण कोई भी मदरसा संचालित नहीं होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
