Thu. Dec 18th, 2025

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा वायुसेना का विमान

logo

उत्तरकाशी। चीन सीमा से लगे सामरिक महत्व के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहली बार वायुसेना के सी-295 विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यह विमान वायुसेना के चार दिवसीय अभ्यास के तहत वायुसेना आगरा एयरबेस से यहां लैंडिंग व टेक-आफ के अभ्यास के लिए पहुंचा था।
दरअसल, सीमांत उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को वायुसेना एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) के रूप में विकसित करना चाहती है। इसके लिए हवाई पट्टी के 150 मीटर तक विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी लंबित है। इसी के तहत समय-समय पर वायुसेना यहां अपने हेलीकाप्टरों व विमानों की लैंडिंग व टेकआफ का अभ्यास करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *