Thu. Dec 18th, 2025

गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए शासनादेश जारी

logo

देहरादून। चंपावत जिले के लोहाघाट में बनने वाले प्रदेश के पहले गल्र्स स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नवरात्रि पर प्रदेशभर की बालिका खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार का यह एक उपहार है। उन्होंने कहा कि गल्र्स स्पोर्ट्स कॉलेज का संचालन शुरू होने के बाद प्रदेश की बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल कौशल को संवारने में मदद मिलेगी। श्रीमती आर्या ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार का यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आधुनिक स्पोर्ट्स साइंस तकनीकों के साथ निश्चित रूप से प्रदेश की बालिका खिलाड़ियों का प्रदर्शन आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर सुधरेगा और उत्तराखंड की बालिकांए देवभूमि को खेल भूमि बनाने में अपना अहम योगदान दे सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *