Thu. Dec 18th, 2025

घर में लगी आग, दादी, पोते की मौत

logo

चमोली। देर रात थाना थराली के ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत हो गई। जबकि समय रहते परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर आ गए। जिससे वे सुरक्षित है। आसपास के लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहंुची प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की गयी। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है। बीती देर रात एक बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में एक घर में आग लग गई हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। घटना में हरमा देवी ( 80) दादी और अंकित (10) साल पोते की मौत हो गई। घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे। मृतका अपने पोते के साथ कमरे में सोई थी। जिसमें आग लगने की घटना हुई। आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर भागे, जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच गई। लेकिन दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *