Mon. Dec 22nd, 2025

मलबे की चपेट आकर एक की मौत

logo

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के धारचूला के तवाघाट—लिपुलेख रोड पर सड़क किनारे बैठे आधा दर्जन श्रमिकों पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा आ गिरा। इस घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसा नजंग गांव के पास हुआ। घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे नजंग पुल के पास हुई, जहां सड़क निर्माण कंपनी सारथी के मजदूर चाय पी रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। धारचूला कोतवाली के एसओ बिजेंद्र शाह के अनुसार इस घटना में संतोष सिंह पुत्र चंद्र सिंह, निवासी वार्ड नंबर 6, नौगाड़, दार्चुला, नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गणेश सिंह ठकुन्ना पुत्र चंद्र सिंह, निवासी नौगाड़, धुलीगड़ा, दार्चुला गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कंपनी के चौकीदार वीरेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी जिप्ती पांगला, धारचूला और दीपक सिंह ठगुन्ना पुत्र दलजीत सिंह, निवासी नौगाड़, धुलीगड़ा, दार्चुला भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *