अफीम के साथ दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 25 लाख रुपये की दो किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की गई है। नशा तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बरामद अफीम वे किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
