Sat. Feb 1st, 2025

मुखबा-हषिर्ल आने की संभावना, तैयारियों में जुटा प्रशासन

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फरवरी माह में मुखबा-हषिर्ल आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विगत दिनों विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए । प्रधानमंत्री फरवरी माह में उत्तरकाशी जिले के सीमांत मुखवा गांव स्थित गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल स्थित गंगा मंदिर में दर्शन-पूजन कर शीतकालीन यात्रा में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला प्रशासन के स्तर पर प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने में जुटा है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हषिर्ल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही हैं। मुखबा में पार्किंग व रास्तों के निर्माण तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में सड़कों की दुरस्त किए जाने के साथ ही क्रश बैरियर्स की स्थापना, सड़कों के किनारें पर दीवालों व पैरापिट निर्माण जैसे सुरक्षात्मक कार्य भी संपन्न कराए जा रहे हैं। क्षेत्र में पानी जमने के कारण पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान के लिए करीब 5 किमी लंबाई के एचडीपीई पाईप बिछाए जाने का कार्य भी प्रगति पर है। बिजली की सुचारू व निर्बाध आपूर्ति के लिए पुराने पोल व लाईन बदलने के साथ ही अन्य वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन एवं टॉयलेट्स व्यवस्था को लेकर भी काम किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की जिला प्रशासन के स्तर से प्रस्तावित प्रारंभिक रूपरेखा की जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *