राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों की होगी कड़ी सुरक्षा
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा की कड़ी चौकसी होगी। सभी खिलाड़ी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे और पुलिस साए की तरह खिलाड़ियों के साथ रहेगी। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने 38वें राष्ट्रीय खेलों
में सभी पुलिस कर्मियों को सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रदेश के नौ जनपदों में 19 आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे। 44 स्पर्धाओं में लगभग 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को त्रुटिरहित और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उनके प्रवास स्थलों, वहां से आयोजन स्थलों जाने के मार्ग, अभ्यास सत्र, प्रतिस्पर्धी ईवेन्ट में प्रभावी एक्सेस कन्ट्रोल सुनिश्चित किया जाये। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये।