Thu. Jan 23rd, 2025

चमोली जिले की स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी

logo

देहरादून। चमोली जिले के वाइब्रेंट विलेज में स्वरोजगार से जुड़ी 10 महिलाएं दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी। ये महिलाएं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ 23 जनवरी दिल्ली रवाना होंगी। ज्योतिर्मठ के खंड विकास अधिकारी मोहन प्रसाद जोशी ने बताया कि माणा गांव की दमयंती देवी, गमशाली की ललिता देवी, कैलाशपुर की मंजू, बांपा गांव की मंजू देवी, हनुमानचट्टी की नंदी देवी व विनीता देवी, फरकिया की कमला देवी, झेलम की मनीषा देवी व पार्वती देवी और नीती गमशाली की रुकमणि देवी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *